छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिला की श्रीमती शुभांगी आप्टे (Shubhangi Apte), जिनकी जन्मतिथि 25 अप्रैल 1955 है, ने भारतीय संस्कृति और स्वच्छता की रक्षा के लिए वर्ष 2019 की नवरात्र के 9 दिवसों में कुल 901 कन्याओं को रंगोली किट कपड़े के थैलों में मुफ्त वितरित की, जो कि उन्होंने खुद तैयार की थी।