झारखण्ड राज्य के पश्चिमी सिंहभूम जिला के श्री हरीश चंद्र महतो (Harish Chandra Mahto) ने खुद के शिक्षा स्नातक (बी.एड.) प्रशिक्षण 2016-18 के समापन पर 222 सहपाठियों और शिक्षकों को उनके चित्र (पोट्रेट) बनाकर उपहारस्वरूप प्रदान किए। ये सभी 222 पोट्रेट पेन्सिल और चारकोल से तैयार की गई थी, जिसे बनाने में 20 दिन लगे।