बिहार के युवा उपन्यासकार श्री तत्सम्यक मनु (Tatsamyak Manu) ने कोरोनाकाल में सामाजिक सरोकार के अंतर्गत एकल व्यक्ति के तौर पर फरवरी 2020 से लेकर 15 अगस्त 2023 तक 26 लाख से ऊपर मास्क; 4,500 साबुन और 10,000 से अधिक सैनिटाइजर्स जरूरतमंदों को मुफ्त वितरण कर चुके हैं। वहीं उनके द्वारा विशेषोत्सव यथा- गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2021) के अवसर पर सुबह 7:39 बजे से संध्या 4:13 बजे तक 51,325 मास्क मुफ्त वितरण (Free Distributed) किये गये, तो 75 वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर 75,000 मास्क, रक्षाबंधन (22 अगस्त) के अवसर पर 15,000 मास्क और शिक्षक दिवस (5 सितंबर) के अवसर पर 12,000 मास्क मुफ्त वितरित किये गये। नियमित मास्क वितरण किये जाने के कारण लोगों द्वारा उन्हें 'मास्कमैन' (Mask Man) नाम दिया गया है। उनके कार्यों की प्रशंसा दैनिक जागरण, प्रभात खबर, राइजिंग बिहार, कोलफील्ड मिरर, बिहार मंथन इत्यादि समाचार पत्रों ने अपने नियमित पृष्ठ में कर चुके हैं।