बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) के पास 26 जनवरी 1963 से अबतक दोनों राष्ट्रीय पर्व में फहराए गए व उनके दादाजी स्व. योगेश्वर प्रसाद 'सत्संगी' [1942 क्रांति के सेनानी] से उन्हें प्राप्त 'तिरंगा' (राष्ट्रध्वज) मौजूद है, जो कि अब श्री पॉल के पिताजी द्वारा फहराए जा रहे हैं ।