बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने अपने सभी चार भाई-बहनों के साथ भारत के संवैधानिक संस्था 'बिहार लोक सेवा आयोग' (BPSC) की सर्वोच्च परीक्षा 'सिविल सेवा परीक्षा' दिनांक- 12.02.2017 को एक ही परीक्षा केंद्र के एक ही कमरा में एक साथ दिए । जिनमें इन भाई-बहनों में आयु का अनुपात 42 : 34 : 31 : 22 वर्ष हैं ।