बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने 3 भिन्न ज़िला [District], 3 भिन्न चुनावी वर्ष [Year] और 3 भिन्न लोकसभा क्षेत्र [Parliamentary Election] में पीठासीन पदाधिकारी [Presiding Officer] के कर्त्तव्य का निर्वहन किए हैं । पूर्णिया ज़िला और लोकसभा क्षेत्र में 2009 में, बाँका ज़िला और लोकसभा क्षेत्र में 2010 में तथा कटिहार ज़िला और लोकसभा क्षेत्र में 2014 में पीठासीन पदाधिकारी रहे, जो कि उपर्युक्त तीनों ज़िले और संसदीय क्षेत्र बिहार में हैं ।