एक साधारण व्यक्तित्व का असाधारण कृतित्व लिए वैसा नाम जिनकी प्रतिभा को अंकुरित, पुष्पित, पल्लवित और फलित होने का अवसर नहीं मिला, न ही किसी 'रिकॉर्ड्स बुक' ने उनके रिकॉर्ड्स को आगे बढ़ने का मौका ही दिया और जब दिया तो उसके बदले में शुल्क (Fees) के नाम अच्छी-खासी रकम (Amount) भी लिया।
'बिहार' शब्द 'विहार' से अंतर्निहित हो न केवल अपनेपन का कारण है, अपितु यह बहुचर्चित शब्द पर-बोध लिए भी संसारवालों को गुदगुदाते हैं और फिर 'बिहार' से निःसृत अपत्यवाची-संज्ञा 'बिहारी' दुनिया की एकमात्र अस्मिता - संरक्षित 'संस्कृति' लिए आज भी चिरनीत हैं । बिहार सभ्यता-कालों से सनातन हिन्दू धर्म हेतु चिरपरिचित तो है ही, जहाँ मृत्युपश्चात 'पिंडदान' अवस्थिति लिए गयाजी, नाथपंथियों के योगी गोपीचंद, माता भारती-शंकराचार्य-प्रसंग, मोक्षदायिनी-उत्तरवाहिनी गंगा, कोशी-फल्गू नदी, पावापुरी सहित बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध की ज्ञानस्थली बौद्धगया, जैन धर्म के महान तीर्थंकर महावीर की जन्मस्थली कुंडग्राम, सिख धर्म के अंतिम गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह का जन्मस्थल, पटना के ईसाइयत चर्च, इस्लाम धर्म से जुड़े मनेरशरीफ़ इत्यादि सहित रामायण की माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी, गुरु विश्वामित्र-यज्ञभूमि बक्सर, महाभारतकालीन पांडवों के अज्ञातवास कटिहार जिला, दानवीर कर्ण की भूमि मुंगेर, जरासँध का अखाड़ा, श्रीकृष्ण विहारस्थली, छठ महापर्व, सती बिहुला-विषहरी-चांदो सौदागर कथा का भागलपुर, महान मौर्य साम्राज्य, राष्ट्रचिह्न अशोक स्तंभ, पॉल राजवंश, प्राचीन नालंदा-विक्रमशिला विश्वविद्यालय, गणितज्ञ आर्यभट्ट, अल्पायु शहीद खुदीराम बोस और ध्रुव कुंडू, भारत के संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष डॉ0 सच्चिदानंद सिन्हा, प्रथम राष्ट्रपति डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद, नेपाली क्रान्तिकथा का गढ़, प्रसिद्ध संत महर्षि मेंहीं, मधुबनी पेंटिंग्स, मंजूषा चित्रशैली, ज्ञानपीठ कवि रामधारी सिंह दिनकर, बांग्ला उपन्यासकार बनफूल, लोहा सिंह, मैला आँचल के पुरोधा फणीश्वरनाथ रेणु जैसे अविस्मरणीय और अद्वितीय नामों को न केवल बिहार समेटे हैं, अपितु अच्छी और सच्ची तरह सहेज़ कर रखे भी हैं । इसी संस्कृति के विश्व संरक्षक से गाहे-बगाहे बने व बनाए गए 'कीर्तिमान' अवदान को 'बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में जगह मिलेगी । बिहार के बहुविध प्रतिभावन व्यक्ति श्री एस पॉल ने सम्प्रति कीर्तिमान-पुस्तक के 'प्रतीक-चिह्न' का कलर -स्केचिंग कर और इसे अभीष्टतम रूप देकर कई वर्ष पूर्व ही प्रेषित किया था, जिसे एतदर्थ व प्रसंगश: अपनाया है और जिनका ©® उनके सम्प्रति ही है ।
संपर्क (CONTACT)
सादर भवदीय :-
संपादक, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स,
Email ID :- biharbookofrecords@gmail.com