कटिहार, बिहार के डॉ. सदानंद पॉल ने गणितीय अंकों, संकेतों, चिह्नों, प्रतीकों इत्यादि की सहायता से सम्पूर्ण राष्ट्रगान 'जन गण मन' लिखा है, इसे लिखने में उन्होंने 412 गणितीय अंकों, विभिन्न संकेतों, चिह्नों, प्रतीकों इत्यादि का उपयोग किया है। भारत के राष्ट्रगान के रचयिता और गीतकार गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर है। इसके गायन में 52 सेकेंड का समय लगता है।