बिहार के कटिहार जिले के डॉ. सदानंद पॉल (Dr. Sadanand Paul, DoB : March 5, 1975) ने बिहार में लॉकडाउन अवधि-अंतर्गत (18-31 मई 2021) संसार के सर्वाधिक संख्यात्मक सीरीज लिए गणित-पहेली 'अटकू' (8koo) का निर्माण किया, जिनसे उन्होंने 6,001 तरीके से अंक 1 से 8 तक के सीरीज का खोज किया है, जो कि किसी न किसी प्रकार 1 से 8 तक का सीरीज लिए है, चाहे यह सीरीज क्षैतिज हो, उदग्र हो या अंग्रेजी वर्णमाला के वर्ण E, F, H, I, L, T, U, X, Y इत्यादि की भाँति हो। यह अंक 1 से 8 तक की संख्यात्मक वर्ग पहेली है, जिनमें 64 'खाने' हैं। जो कि क्षैतिज और उदग्र ग्रिड लिए है, जिनमें किसी एक संख्यात्मक वर्ग पहेली में अंक 1 से 8 तक का सीरीज अधिकतम 8 बार उपयोग हुआ है, किन्तु प्रत्येक क्षैतिज, उदग्र अथवा आरे-तिरछे या त्रियक आधार पर भी अंक 1 से 8 तक में कोई 'समान' अंक किसी भी 'खाने' से सटे या बिल्कुल पास नहीं है, फिर भी 6,001 तरीके का गणित-पहेली 8koo (अटकू) का निर्माण कर डाले, जिनके लिए उन्हें सिर्फ 14 दिनों का समय लगा । यह गणित-पहेली 8 अंक और 8 अंकों की सीरीज होने के कारण इनका नामकरण 8koo रखा, जो कि उन्होंने खुद के नानाजी की पुण्यस्मृति में उनके नामानुसार 'अटकू' रखा है, यह स्वदेशी शब्द लिए भी है। वैसे 8 को अष्ट या अठ या अट (8 या Eight) भी कहते हैं। उन्होंने गणित-पहेली 8koo (अटकू) के 6,001 तरीके को लेकर "8koo गणित-पहेली पुरस्कार" स्थापित किया है, जो कोई भी "8koo रजिस्ट्रेशन" के साथ 6,001 से आगे 7,000 तरीके का निर्माण या खोज करेंगे, उन्हें गणितज्ञ डॉ. सदानंद पॉल द्वारा ₹7,000 की भारतीय राशि से पुरस्कृत किये जायेंगे।