भारत के रायबरेली जिला, उत्तर प्रदेश के चित्रकार श्री गब्बर सिंह (Shri Gabbar singh, DOB - 10.11.1995) ने 16,261 चावल के दानों से 'भारत का मानचित्र' बनाया है । यह थर्मोकोल कार्ड (polystyrene card) पर चावल के दानों को चिमटे की सहायता से प्रतिस्थापित कराकर बनाया गया है । मानचित्र की लंबाई 38.5 सेंटीमीटर और चौड़ाई 33.5 सेंटीमीटर है ।