भारत के बिहार राज्य के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल [Sadanand Paul] [जन्मतिथि : 5 मार्च 1975] ने वर्ष 1988 से लगातार 30 वर्षों से अपने हाथों से चित्रकारी (Paintings) उकेरकर 'नववर्ष ग्रीटिंग्स' के रूप में डाक से संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति, भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सांसदों, विधायकों, पदाधिकारियों, विद्यालयों, संबंधियों, मित्रों को कई हजार की संख्या में भेजते आ रहे हैं ।