भारत के बिहार राज्य के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल [ Sadanand Paul ] ने बिहार - झारखंड संयुक्त निबंध प्रतियोगिता में 103 प्रतिभागियों में पहला स्थान प्राप्त किये । मानव जोड़ो अभियान, हज़ारीबाग़ के द्वारा यह निबंध प्रतियोगिता नवम्बर 2000 में गाँधी संग्रहालय, पटना में सम्पन्न हुई थी, जिनका विषय था- " समतामूलक समाज में अंतरधार्मिक और अंतरजातीय विवाह का महत्व "।