भारत के बिहार राज्य के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल [ Sadanand Paul ] के एक गणित - आलेख पहलीबार वर्ष 2004 में भारत सरकार की पत्रिका 'विज्ञान प्रगति' में प्रकाशित हुई, जिनका शीर्षक है- "कुछ सोचनीय गणितीय उलझने" । यह पहेली नहीं था, बल्कि जटिल प्रश्न था । सचमुच में यह लेखन 'गणित' विधा में पहली घटना थी ।