बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के फ़ेलोशिप पुरस्कृत शोध-पत्र के लोकगाथा नायक 'गोपीचंद' पर 608 पंक्तियों की हिंदी कविता लिखा है । ध्यातव्य है, इन कविताओं के अर्थ (Meaning) भी परिशिष्ट के रूप में साथ है ।