बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने दिसम्बर 2007 में हिंदी विषय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली की 'राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा' (NET) दी और परीक्षा परिणाम पर जब Qualified हुए, तो रैंक जानने के लिए आवेदन किए, किन्तु कहा गया कि इस हेतु कोई रैंक जारी नहीं किया जाता है, तब Right to Information Act के अंतर्गत श्री पॉल ने आवेदन किया, तब उन्हें Ranking संबंधित पत्र भेजा गया । इसतरह से UGC द्वारा श्री पॉल को भेजा गया यह प्रथम Ranking Letter था । एक स्तर को लेकर उन्होंने तृतीय रैंक प्राप्त किया था ।
FIRST RANKING LETTER RECEIVED FROM UGC-NET
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने दिसम्बर 2007 में हिंदी विषय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली की 'राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा' (NET) दी और परीक्षा परिणाम पर जब Qualified हुए, तो रैंक जानने के लिए आवेदन किए, किन्तु कहा गया कि इस हेतु कोई रैंक जारी नहीं किया जाता है, तब Right to Information Act के अंतर्गत श्री पॉल ने आवेदन किया, तब उन्हें Ranking संबंधित पत्र भेजा गया । इसतरह से UGC द्वारा श्री पॉल को भेजा गया यह प्रथम Ranking Letter था । एक स्तर को लेकर उन्होंने तृतीय रैंक प्राप्त किया था ।