बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) के गणितीय खोज 'ज़ीरो का विभाजन संभव' शीर्षक समाचार को हिंदी भाषा व देवनागरी लिपि में उनके फ़ोटो सहित पटना से प्रकाशित उर्दू दैनिक 'संगम' ने दिनांक- 31.07.1998 के अंक में प्रकाशित किया । उर्दू अखबार में हिंदी-देवनागरी लिपि में इसतरह से छपना अद्भुत और पहली घटना थी ।