बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) को भारत के बिहार राज्य के 100 वर्ष पूर्ण होने पर दैनिक हिन्दुस्तान ने दिनांक- 22 मार्च 2012 को पटना में माननीय न्यायाधीश और अन्य द्वारा चयनित सूची में से Right to Information Activist के रूप 'बिहार शताब्दी नायक' सम्मान माननीय मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री, बिहार सहित कई माननीय सांसदों, दैनिक हिन्दुस्तान की CEO श्रीमती शोभना भरतिया, प्रधान संपादक श्री शशि शेखर, Airtel के CEO श्री सुनील भारती मित्तल इत्यादि गणमान्य व्यक्तियों के सम्प्रति प्रदान किया गया ।