बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने मार्च 1986 में नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री एन पी रिजाल के सौजन्यत: HONORARY DOCTORATE CARD प्राप्त किए थे, तब श्री पॉल की आयु 11 वर्ष था । यह 'मानद उपाधि कार्ड' उन्हें प्रख्यात संत महर्षि मेंहीं कृत 'सत्संग योग' (चतुर्थ भाग) का हिंदी में समीक्षा करने पर प्रेषित किया गया था ।