बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने प्रख्यात संत महर्षि मेंहीं कृत 'सत्संग योग' (चतुर्थ भाग) की समीक्षा 1985 ई0 में किया था और उसे 'शांति-संदेश' मासिक पत्रिका में प्रकाशनार्थ प्रेषित किया था, जिसे लेकर कालांतर में यानी मार्च 1986 में श्री पॉल को 'आनरेरी डॉक्टरेट कार्ड' प्राप्त हुआ था ।