बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) के पास महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल मैच का 'प्रवेश टिकट' है, जिनका मूल्य मात्र ₹5 (पाँच रुपये) है, जो इतने बड़े मैच में सबसे न्यूनतम राशि का टिकट है । यह मैच श्री पॉल ने पटना में देखा था।