बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) के पास उनकी माँ से उन्हें प्राप्त सबसे न्यूनतम राशि के डाक-टिकट मौजूद है, जो भारत का है और जिनका मूल्य मात्र 2 P (2 पैसा) है । इसके साथ ही श्री पॉल के पास नेपाल और बांग्ला देश के न्यूनतम राशि के डाक-टिकट भी उपलब्ध हैं ।