बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने 1994 में हिंदी साहित्यिक समाचार पत्र का सम्पादन और प्रकाशन किया था, जिनका नाम 'भूचाल' है तथा जिनकी लम्बाई 17.2 cm और चौड़ाई 7 cm है । 'भूचाल' निकालने की घोषणा को अनुमंडल पदाधिकारी, कटिहार को आवेदन प्रेषित किया गया था ।