बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्म : 5 मार्च 1975) ने कम्प्यूटर की Y2K (Year 2000) समस्या का समाधान 2 वर्ष पूर्व ही अर्थात वर्ष 1998 में ही खोज निकाला, जो 'सदानंद पॉल की गणित डायरी' सहित दैनिक हिंदुस्तान में भी प्रकाशित हुई थी । 'विज्ञान प्रगति' ने श्री पॉल के इस शोध पर पत्र भी लिखा था ।