
डॉ. सदानंद पॉल, कटिहार, बिहार (जन्मतिथि- 5 मार्च 1975) का संपादक के नाम एक सप्ताह में सर्वाधिक पत्र प्रकाशित है, जो 12 सितंबर 2019 से 19 सितंबर 2019 तक विविध समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई हैं, जिनकी संख्या 26 है। सभी पत्र हिंदी में प्रकाशित हुई हैं, जो भारत के सर्वाधिक प्रसारित समाचार पत्रों में है, जिनमें दैनिक भास्कर में 10, प्रभात खबर में 9, दैनिक जागरण में 5 और हिंदुस्तान में 2 पत्र प्रकाशित हुए हैं।